मनोज तिवारी, जबलपुर। सिहोरा के खितौला इलाके में सोमवार सुबह 9 बजे 5 हथियारबंद बदमाश इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में घुसकर करोड़ों रुपए का सोना और नकदी लेकर भाग गए। पुलिस को एक संदिग्ध की फोटो मिली है।
पुलिस ने बताया कि इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक खुलने का समय सुबह 10.30 बजे है, लेकिन त्योहार के कारण पिछले कुछ दिनों से बैंक सुबह 8 से 9 बजे के बीच खुल रहा है। मैनेजर समेत 6 स्टाफ मेंबर बैंक में आ गए थे। तभी हाथों में कट्टा लेकर 5 लुटेरे हेलमेट पहनकर बैंक में घुसे और अधिकारियों और कर्मचारियों के सिर पर कट्टे लगा दिया। आरोपियों ने जेवर और नकदी के बारे में पूछा,
बदमाशों ने कहा सभी अपनी जगह पर बैठ जाएं। किसी ने होशियारी दिखाई। गोली मार देंगे। बैंक में डकैती डल रही। इसके बाद बैंक मैनेजर से ही सारे गहने बैगों में भरवाए। जिसके बाद 15 मिनट में 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख 70 हजार रुपए नकद बैंक से निकाले और भाग गए।
दो बाइक पर पांच बदमाश हेलमेट पहनकर आए
Caption
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो बाइक में पांच लोग हेलमेट पहनकर आए थे। पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पूरी वारदात के बारे में जानकारी मिली। आरोपियों की हाव भाव के हिसाब से खोज हो रही है।
एक संदिग्ध का फोटो मिला
पुलिस को जांच में एक संदिग्ध का फोटो भी मिला है, जिसे सभी सोशल मीडिया के ग्रुपों में वायरल करके उसकी पतासाजी की जा रही है। लूटे गए सोने के जेवरों की अनुमानित कीमत साढ़े 14 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने जिले में नाकाबंदी कर जबलपुर समेत कटनी, मंडला, डिंडौरी पुलिस को अलर्ट किया है।
वारदात के बाद बैंक पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने जांच शुरू की
जिले के एसपी संपत उपाध्याय के मुताबिक 5 हथियारबंद बदमाश हेलमेट पहनकर बैंक के अंदर घुसे थे। जो बैंक से करोड़ों के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए है। फुटेज के आधार पर एक आरोपी की फोटो मिली है। अन्य कई जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।