मेमू ट्रेन में दो इंजन होते हैं। यह मानसिक विक्षिप्त ट्रेन के दूसरे इंजन (झांसी एंड) की तरफ चढ़ गया। जबकि ट्रेन को आगरा एंड की तरफ से बिरला नगर से कैलारस की तरफ जाना था।
सुयश शर्मा, ग्वालियर। आपने अभी तक यह कई बार सुना होगा कि ज्यादा नशे होने पर एक कहावत सुनने को मिलती है..... कि गाड़ी आज तेरा भाई चलाएगा। आज यह लाइव नजारा और कहावत चरितार्थ होते हुए मध्यप्रदेश के ग्वालियर में देखने और सुनने को मिली। दरअसल, वाक्या यूं है कि.....एक युवक ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया और जाकर लोको पायलेट की सीट पर बैठ गया। सीट पर बैठते ही बोला आज ट्रेन मैं चलाऊंगा। युवक को इंजन से नीचे उतारने के लिए RPF और GRP बुलानी पड़ गई। तब कंही जाकर बड़ी मशक्कत के बाद युवक को ट्रेन के इंजन से नीचे उतारा गया।
दरअसल, ग्वालियर से कैलारस जाने वाली मेमू ट्रेन में उस समय हडकंप मच गया, जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ट्रेन के इंजन में जा बैठा और बोला ट्रेन मैं चलाऊंगा। सहायक लोको पायलट ने उसे उतरने कहा तो वह हंगामा करने लगा और ट्रेन चलाने की जिद करने लगा। इसके बाद तीन चार सहायक लोको पायलट इंजन में आए और पुलिस के सहयोग से उसे काफी मुश्किल से बाहर निकाला। मानसिक विक्षिप्त युवक ने लोको पायलट के साथ मारपीट भी की। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेलवे सुरक्षा बल को दी गई।
एक घंटे पहले पहुंची ट्रेन
ग्वालियर से कैलारस के लिए मेमू शाम 4.55 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन प्लेटफार्म तीन पर लगभग एक घंटे पहले आ जाती है। सोमवार को भी यह ट्रेन शाम 4 बजे से पहले आ गई। ट्रेन के इंजन पर तैनात सहायक लोको पायलट की नजर एक व्यक्ति पर पड़ी। वह सहायक लोको पायलट की सीट पर बैठ गया। बस यहीं से हंगामा शुरू हो गया।
दो इंजन होते हैं मेमू ट्रेन में
मेमू ट्रेन में दो इंजन होते हैं। यह मानसिक विक्षिप्त ट्रेन के दूसरे इंजन (झांसी एंड) की तरफ चढ़ गया। जबकि ट्रेन को आगरा एंड की तरफ से बिरला नगर से कैलारस की तरफ जाना था। सूत्रों की माने तो इस मानसिक व्यक्ति ने प्लेटफार्म एक पर भी दोपहर के समय यात्रियों के साथ हंगामा किया था।
प्लेटफार्म पर यात्रियों की लगी भीड़
ट्रेन से जाने वाले यात्रियों के साथ प्लेटफार्म के अधिकांश यात्री इंजन के पास पहुंच गए और इस वाकया को देखा। इसे देखने के लिए काफी संया में लोग एकत्र थे। वहीं मानसिक व्यक्ति ने ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरने के बाद भी हंगामा किया।