• महावीर नरसिंह बॉक्स ऑफिस हिट—'महावीर नरसिंह' ने बॉलीवुड में छठवाँ सबसे बड़ा हिट बनने का गौरव प्राप्त किया
  • मेजर आसिम मुनीर की परमाणु धमकी पर कड़ा पलटवार—दिल्ली में इसे ‘nuclear sabre-rattling’ कहते हुए इसे स्वीकार नहीं करने का ऐलान
  • रवि किशन की मांग - खाने के रेट और क्वालिटी पर कानून बने भाजपा सांसद रवि किशन ने केंद्र सरकार से ढाबों और होटलों में खाने की कीमत, मात्रा और गुणवत्ता तय करने के लिए कानून बनाने की मांग की.
  • महाराष्ट्र कैबिनेट में फेरबदल, माणिकराव कोकाटे से कृषि मंत्रालय छीना गया, अब दत्तात्रेय भरणे होंगे नए कृषि मंत्री। दोनों नेता अजित पवार गुट से हैं.
|

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

उमर अंसारी को देर शाम लखनऊ से हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के बाद गाजीपुर पुलिस उसे लेकर रवाना हो गई है।

मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। उमर अंसारी को देर शाम लखनऊ से हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी के बाद गाजीपुर पुलिस उसे लेकर रवाना हो गई है।

मुख्तार अंसारी की पत्नी और उमर अंसारी की मां अफ़शां अंसारी की तरफ से एक याचिका दायर की गई थी. याचिका में अफ़शां अंसारी के हस्ताक्षर हैं.

ये बात सभी लोग जानते हैं कि पुलिस रिकॉर्ड में अफ़शां अंसारी फरार हैं. उनके ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है. अफ़शां अंसारी के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है. पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियां उनकी तलाश कर रही हैं. ऐसे में अफ़शां अंसारी किसी कागज़ पर कैसे हस्ताक्षर कर सकती हैं. याचिका में अफ़शां अंसारी ने कैसे हस्ताक्षर कर दिए, यही बड़ा सवाल है. पुलिस ने जब छानबीन की तो ये आशंका हुई कि याचिका में अफ़शां अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर उनके बेटे उमर अंसारी ने बनाये और इस काम में सहयोग किया उनके वकील लियाकत अली ने. यही वजह है आज पुलिस ने उमर अंसारी और मुख्तार अंसारी के परिवार के बावफा वकील लियाकत अली को गिरफ्तार कर लिया.

यूपी सरकार ने मुख़्तार की जो संपत्ति जब्त की थी, उसे मुक्त करने के लिए ये याचिका दायर की गई थी, पुलिस का मानना है कि याचिका में मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने वैधानिक लाभ लेने के लिए सोची समझी रणनीति के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार किए और अपनी मां के फर्जी हस्ताक्षर किए, इसी मामले में गिरफ्तारी के लिए गाजीपुर पुलिस लखनऊ पहुंची थी। पूछताछ और औपचारिकताओं के बाद उसे कस्टडी में लेकर गाजीपुर लाया जा रहा है।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी और उसके परिवार पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है।