नागपुर–जबलपुर रोड पर ट्रक की टक्कर से महिला की मौत, आर्थिक तंगी के कारण पति ने शव बाइक से श्मशान ले जाने का लिया फैसला, घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े किए.
नागपुर–जबलपुर रोड से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. सोमवार सुबह, मध्य प्रदेश के सिवनी निवासी अजय यादव अपनी पत्नी ग्यासी यादव को लेकर देवलापार स्थित मोरफटा जा रहे थे. ग्यासी यादव अपने भाई को राखी बांधने जा रही थीं. अचानक एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ग्यासी यादव की मौके पर ही मौत हो गई.
चालक हादसे के बाद फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस घटना से वहां मौजूद लोग सदमे में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस और आरटीओ की टीम मौके पर पहुंची.
पति का दर्द और मजबूरी
आर्थिक तंगी और तत्काल वाहन की व्यवस्था न होने के कारण अजय यादव ने अपनी पत्नी के शव को सफेद कपड़े में लपेटकर मोटरसाइकिल पर बांध दिया और श्मशान तक ले जाने का फैसला किया. इस दृश्य ने वहां मौजूद सभी को भावुक कर दिया.
आरटीओ की हस्तक्षेप से शव अस्पताल पहुंचा
जब आरटीओ की पेट्रोलिंग टीम वहां से गुज़री, उन्होंने अजय यादव से पूछताछ की. पूरी कहानी जानने के बाद, आरटीओ अधिकारी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल हॉस्पिटल भिजवाया. यह घटना न केवल सड़क सुरक्षा पर, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है. हादसे के बाद समय पर मदद और शव परिवहन के इंतज़ाम न होना एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.