छत्तीसगढ़ के रायपुर में निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू के खिलाफ जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। तु
रायपुर, छत्तीसगढ़: निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। राजधानी रायपुर के तुलसी गांव में बने उनके करीब 2 एकड़ के भव्य फार्म हाउस की जांच तेज हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने PWD मुख्यालय से पूरी जांच रिपोर्ट मांगी है। इसमें फार्म हाउस के इंटीरियर डेकोरेशन, महंगे झूमर और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के खर्च का ब्योरा शामिल है। इतना ही नहीं, बिना NOC के हुए निर्माण को भी जांच के दायरे में रखा गया है।
क्या है मामला?
रानू साहू को ईडी ने 22 जुलाई 2023 को DMF और कोल स्कैम घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही उनकी संपत्तियों की जांच जारी है।
जांच के मुख्य बिंदु
- फार्म हाउस की लग्जरी सजावट और खर्चीले सामान की जांच
- सीबीआई ने PWD से मांगी पूरी रिपोर्ट
- बिना अनुमति (NOC) किए गए निर्माण की भी पड़ताल
- प्रॉपर्टी की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है
रानू साहू का यह फार्म हाउस अब एजेंसियों की रडार पर है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं।