बीते दिनों मुरादाबाद में रामगंगा नदी में तेज बहाव आने से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे सप्लाई पूरी तरह रुक गई। इसके चलते कई उद्योगों में उत्पादन ठप हो गया है।
उधम सिंह नगर केपंतनगर सिडकुल में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति बाधित पंतनगर सिडकुल में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति बाधित होने से औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन ठप होने की कगार पर है। अब तक 50 से अधिक फैक्ट्रियां बंद हो चुकी हैं, जबकि बाकी इकाइयां भी अगले दो-तीन दिनों में उत्पादन बंद करने को मजबूर हो सकती हैं। उद्योग जगत के अनुसार, रोजाना 200 से 300 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है, जिसका सीधा असर उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है।
रामगंगा में बाढ़ से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त
सिडकुल में इंडियन ऑयल और अदानी गैस के जरिए पीएनजी की आपूर्ति की जाती है। बीते दिनों मुरादाबाद में रामगंगा नदी में तेज बहाव आने से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे सप्लाई पूरी तरह रुक गई। इसके चलते कई उद्योगों में उत्पादन ठप हो गया है।
उद्योग प्रतिनिधियों की चिंता
सिडकुल इंट्रप्रिनियोर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा ने बताया कि गेल के अधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर रहे हैं कि गैस आपूर्ति कब तक बहाल होगी। वहीं, सोसायटी के सचिव गजेंद्र सिंह का कहना है कि यदि दो-तीन दिन में आपूर्ति शुरू नहीं हुई तो पूरी इंडस्ट्री बंद हो जाएगी, जिससे राज्य के राजस्व को बड़ा झटका लगेगा।
प्रशासन की पहल
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि गैस आपूर्ति बहाल कराने के लिए गैस कंपनियों से लगातार बातचीत की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द समाधान निकाला जा सके।
रिपोर्ट: रजनीश दीक्षित