सीएम हेल्पलाइन शिकायत के बाद पंचायत सचिव फूल मालाएं औऱ लड्डू का डिब्बा लेकर पहुंचे, शिकायकर्ता ने नहीं लिया.
राहुल शर्मा, भिंड: एमपी एक दम अजब- गजब है और एमपी के किस्से भी कुछ हटके ही रहते हैं. ऐसा ही एक अनोखा मामला भिंड जिले से निकलकर सामने आया है. यहां एक ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन में सिर्फ इस बात से नाराज होकर शिकायत कर दी, कि उसे ग्राम पंचायत भवन में ध्वजारोहण होने के बाद खाने के लिए उसे दो लड्डू नहीं मिले थे. यह पहला अजीब -ओ-गरीब मामला नही. पहले भी सीएम हेल्पलाइन में हेण्डपम्प की शिकायत करने पर अधिकारी ने उसके जवाब में शिकायतकर्ता का दिमाग खराब बताकर सीने में हेण्डपम्प गाडने का जवाब दे दिया था।
दरअसल मामला भिंड जिले के मिहोना के मछंड इलाके के नौधा गाँव का है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर गांव के सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधि और सचिव समेत ग्राम पंचायत का चपरासी भी मौजूद था. इसके अलावा गांव के अन्य ग्रामीण भी ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए. ध्वजारोहण किया इसके बाद लड्डुओं का वितरण भी शुरू हो गया. जिस वक्त ग्राम पंचायत का चपरासी धर्मेंद्र लड्डू वितरण कर रहा था, उस वक्त ग्राम पंचायत भवन के बाहर सड़क पर इसी गांव का रहने वाला कमलेश कुशवाहा खड़ा हुआ था.
लड्डू बांटते हुए जब धर्मेंद्र कमलेश कुशवाहा के पास पहुंचा तो, धर्मेंद्र ने एक लड्डू कमलेश कुशवाहा के हाथ रख दिया। जिससे वह आग बबूला हो गया। कमलेश कुशवाहा दो लड्डू लेने की जिद पर अड़ा रहा. धर्मेंद्र चपरासी ने दो लड्डू देने से इनकार कर दिया. इसके बाद कमलेश कुशवाहा ने मौके पर से ही सीएम हेल्पलाइन में फोन लगा दिया. कमलेश कुशवाहा ने शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में लिखा गया कि गांव में झंडा वंदन हुआ. लेकिन पंचायत ने ग्रामीणों को लड्डू नही बांटे हमारी समस्या का निराकरण किया जाए. जब इसकी जानकारी पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव तक पहुंची तो वह हैरान रह गए.
इस मामले में गया प्राइम न्यूज़ ने जब पंचायत के सचिव रविंद्र श्रीवास्तव से बातचीत की तो पंचायत सचिव ने बताया कि 15 अगस्त के दिन कमलेश कुशवाहा ग्राम पंचायत भवन के बाहर सड़क पर खड़ा हुआ था. चपरासी धर्मेंद्र द्वारा लड्डू वितरण किया गया. कमलेश कुशवाहा को एक लड्डू दिया गया था और उसे दो लड्डू चाहिए थे. धर्मेंद्र ने दो लड्डू देने से मना कर दिया. सचिव ने कहा है कि अब बाजार से एक किलो लड्डू खरीदकर दिलबाये जाएंगे और उनसे माफी मांगते हुए उन्हें मनाने का प्रयास करेंगे